स्वच्छ्ता का सन्देश
तुम्हारे इस सार्थक कदम से
स्वच्छ हो सकेगा अपना देश
नदियाँ, तालाब, गलियां, मोहल्ले
शुद्ध स्वच्छ पावन बनेंगे
गली गली में अब ना दिखेंगे
मलवे और कचरे के भद्दे नमूने
अस्वच्छ्ता का नामोनिशान ना होगा
अपना यह देश फिर महान होगा
जहाँ बसती थीं बस्तियां सुंदर
ढेर ना थे गंदगी के इधर
सोच समझ के बसाये जाते थे नगर
वर्षों पूर्व भी थी हमारी यह स्वच्छ भूमि
ऐतिहासिक विरासत को प्रमाणित करती है
मोहन-जोदड़ो और हड़प्पा की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
थे पूर्ण विकसित, स्नानागार, नालियों और आमजनों के घर
निकासी के थे सारे कुशल प्रबंधन
आज उसी भारत की छटा
विश्व में अपने असली परचम से लहरानी है
होगा स्वच्छ अपना यह वतन
यह भावना हम सबको एक सूत्र में पिरोनी है
तुम्हारे इस सार्थक पहल की
देश भावना जन -जन में भर देनी है
Pratibha Katiyar
तुम्हारे इस सार्थक कदम से
स्वच्छ हो सकेगा अपना देश
नदियाँ, तालाब, गलियां, मोहल्ले
शुद्ध स्वच्छ पावन बनेंगे
गली गली में अब ना दिखेंगे
मलवे और कचरे के भद्दे नमूने
अस्वच्छ्ता का नामोनिशान ना होगा
अपना यह देश फिर महान होगा
जहाँ बसती थीं बस्तियां सुंदर
ढेर ना थे गंदगी के इधर
सोच समझ के बसाये जाते थे नगर
वर्षों पूर्व भी थी हमारी यह स्वच्छ भूमि
ऐतिहासिक विरासत को प्रमाणित करती है
मोहन-जोदड़ो और हड़प्पा की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
थे पूर्ण विकसित, स्नानागार, नालियों और आमजनों के घर
निकासी के थे सारे कुशल प्रबंधन
आज उसी भारत की छटा
विश्व में अपने असली परचम से लहरानी है
होगा स्वच्छ अपना यह वतन
यह भावना हम सबको एक सूत्र में पिरोनी है
तुम्हारे इस सार्थक पहल की
देश भावना जन -जन में भर देनी है
Pratibha Katiyar
बहुत अच्छा लिखती है आप
जवाब देंहटाएंआपका हार्दिक आभार 🙏😊
हटाएं