बुधवार, 4 फ़रवरी 2015

rajnitik dangal

इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में विधान सभा चुनाव्  को लेकर मीडिया द्वारा जिस तरह कवरेज की जा रही है उसे देखकर लगता है पूरा  देश सिमटकर दिल्ली केंद्रित हो गया, दोनों ही  ईमानदार व् स्वच्छ छवि वाले बड़े प्रतिद्वंदिओं के खड़े हो जाने से भ्रस्टाचार मुक्त भारत की पक्षधर जनता कहीं न कहीं असमंजस में भी है किसे वोट दे. जनता को तात्कालिक और लम्बे समय दोनों के लिए निर्णय लेने में जिस तरह दोनों पार्टियां अपील कर रही हैं और मिडिया जिस तरह आमजनमानस से लेकर प्रबुद्ध वर्ग तक को  सामाजिक आर्थिक मनोवैज्ञानिक व् तमाम तरह के विश्लेषण से युक्त मंच प्रदान कर रही है ऐसे में ये चुनाव पुराने ज़माने के किसी क्रिकेट मैच की लोकप्रियता से कम नहीं लग रहे . 
मजे की बात है कि सभी पार्टियां विकास के नाम पर वोट मांगती हैं ऐसे में जनता को तय करना होगा की असली विकास किसमें निहित है मात्र मुद्दों पर बहस करने के अतरिक्त विकास को  राष्ट्र हित से अवश्य जोड़ा जाना चाहिए1 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

No dout blog is an important platform for communication with the message but it is more important for the writer to create words with which u can communicate with the heart of the masses . And u have really done this.