मोचीवाला
वो ठहरा मोचीवाला ,
घिसता, कील ठोंकता, चमकाता।
लगन, परिश्रम, धैर्य और
एकाग्रता का पाठ पढ़ाता।
उसे देख बरबस यही ख्याल आता
ओ मेरे झाड़ फानूस वाले मन के मोची,
जरा ठहर और संभल ले,
कहीं रुक ना जाएँ कदम,
गर छोड़ दे तेरा संग ,
पांव में पड़े जूतों का कोई अंग।
करवा लेना मरम्मत,
और फिर चल पड़ना दूर तलक,
जहाँ तक जाते हों तेरे कदम।
प्रतिभा कटियार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No dout blog is an important platform for communication with the message but it is more important for the writer to create words with which u can communicate with the heart of the masses . And u have really done this.